व्यवसायी से लूट मामले में दो गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण,14 जून(हि.स.)। जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में व्यापारी को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने दो अपराधी को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपराधी में घोड़ासहन थाना क्षेत्र का रूपेश कुमार व विवेक कुमार शामिल है। अपराधियो के पास से एक देशी कट्टा,दो जिंदा कारतूस,घटना में प्रयुक्त दो बाइक व दो मोबाइल जब्त किया गया है। रूपेश के विरुद्ध चिरैया में एक व घोड़ासहन में 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वही विवेक के विरुद्ध घोड़ासहन में 8 मामले अंकित है। जिसमे ज्यादातर शराब से जुड़े मामले है।बता दे कि 11 जून की रात व्यापारी से लूट की गई थी और लूट के दौरान ही उसे दो गोली मारी गई। जिसे गम्भीर स्थिति में मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस टीम में सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार,धनन्जय कुमार सर्किल इंस्पेक्टर छौड़ादानो,इंस्पेक्टर अनुज कुमार पांडेय व अमित कुमार टेक्निकल सेल,शंभू मॉझी घोड़ासहन थानाध्यक्ष सहित पुलिस बल शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश

   

सम्बंधित खबर