महोबा जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर आज, जुटेंगे महादानी

महोबा, 14 जून (हि.स.)। जिला अस्पताल में आज (शुक्रवार) को विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। रक्तदान कराने को लेकर बड़ी संख्या में लोगों में इच्छा जाहिर की है।

जिला अस्पताल के रक्तकोष भवन में सुबह 10 बजे से रक्तदान शिविर का शुभारंभ होगा। रक्तदान को लेकर कई संगठन आगे आए हैं। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता, अपर जिलाधिकारी रामप्रकाश, विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह सेंगर, सीएमओ डॉ. आशाराम और सीएमएस डॉ. पवन कुमार अग्रवाल अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। स्वैच्छिक रक्तदान को लेकर व्यापारी संगठन, बुंदेली समाज, विंग्स संस्था व स्वयंसेवी संगठनों के लोग शामिल होंगे।

जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक में वर्तमान स्थिति में मात्र दो यूनिट ब्लड ही बचा हुआ है, जबकि ब्लड बैंक में 300 यूनिट तक ब्लड स्टोरेज करने की क्षमता है। एक वर्ष में औसतन 1100 से 1200 यूनिट रक्त दान किया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ उपेंद्र/मोहित

   

सम्बंधित खबर