हेरोइन की तस्करी रोकने वाले मकड़ी गांव के पांच निवासी पुरस्कृत किये गए

जम्मू, 14 जून (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास करीब 10 किलो हेरोइन की तस्करी रोकने वाले मकड़ी गांव के पांच निवासियों को पुरस्कृत किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस मुख्यालय ने ग्रामीणों को उनकी वीरता और देशभक्तिपूर्ण कार्य के लिए 4 लाख रुपये की इनाम राशि मंजूर की है। उन्होंने बताया कि मकड़ी गांव जम्मू-संभाग के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ रोधी बाधा प्रणाली से आगे पड़ता है।

प्रवक्ता ने बताया कि अपनी सुरक्षा की परवाह किए बिना ग्रामीणों ने चार अप्रैल को मादक पदार्थ तस्करों को रोका, जिसके बाद 9.94 किलो वजनी हेरोइन की खेप जब्त की गई। उन्होंने बताया कि तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है और सीमा पार मादक पदार्थ तस्करी में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत

   

सम्बंधित खबर