महिला चाय श्रमिक की नाले में गिरने से मौत

जलपाईगुड़ी, 19 जून (हि.स.)। चाय बागान के नाले में गिरने से एक महिला श्रमिक की मौत हो गई है। मृत महिला श्रमिक का नाम सुशांति इंदुआर (40) है। वह मेटेली ब्लॉक के डांगी डिवीजन के चाय बागान के कुठी लाइन इलाके की निवासी थी।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, महिला श्रमिक बुधवार को चाय बागान में चाय में काम करने पहुंची थी। उस समय भारी बारिश हो रही थी। तभी काम के दौरान अचानक महिला श्रमिक चाय बागान के नाले में गिर गई। बारिश के कारण नाले में पानी का तेज बहाव था, जिस वजह से महिला नाले में कुछ दूर बह कर चली गई और झाड़ियों में फंस गई। जिसके बाद श्रमिकों ने महिला को बरामद कर चाय बागान की एंबुलेंस से चालसा मंगलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर पाकर आईविल चाय बागान के जोनल कल्याण अधिकारी राजेन बड़ाईक और अन्य लोग अस्पताल में पहुंचे। मौके पर मेटेली थाने की पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर