कारगिल विजय पर मोटरसाइकिल अभियान जोधपुर से फ्लैग-ऑफ

जयपुर, 19 जून (हि.स.)। कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में चल रहे भारतीय सेना मोटरसाइकिल अभियान को 19 जून 2024 को कोणार्क कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल मोहित मल्होत्रा द्वारा कोणार्क युद्ध स्मारक, जोधपुर सैन्य स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) जयपुर (राजस्थान) कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि आठ सवारों वाली टीम द्वारका से द्रास तक 2750 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यह राजस्थान के उदयपुर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर और अलवर शहरों से होकर गुजरेगा। युद्ध स्मारक पर ध्वजारोहण समारोह में 300 से अधिक दिग्गजों ने भाग लिया। ये समर्पित राइडर्स विविध इलाकों और चुनौतीपूर्ण मार्गों को पार कर रहे हैं, जो हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी और लचीलेपन का प्रतीक हैं। टीमें दिल्ली में एक साथ एकत्रित होंगी, उसके बाद, संयुक्त टीम द्रास में गन हिल के लिए आगे बढ़ेगी, जो कारगिल युद्ध के दौरान अपने रणनीतिक महत्व के लिए इतिहास में दर्ज किया गया स्थान है। यह अभियान 16 जुलाई 2024, कारगिल विजय दिवस पर कारगिल युद्ध स्मारक पर समाप्त होगा। अभियान के दौरान टीमें रास्ते में वीरता पुरस्कार विजेताओं, वीर नारियों और दिग्गजों से जुड़ेंगी और उनके योगदान को स्वीकार करेंगी और यह सुनिश्चित करेंगी कि उनकी विरासत भावी पीढ़ियों तक चली जाए। टीम उन युद्ध स्मारकों पर भी श्रद्धांजलि अर्पित करेगी जहां वे आएंगे और युवाओं के बीच भारतीय सेना के बारे में जागरूकता फैलाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर