नासिक और सोलापुर में दो कंपनियों में लगी आग, कोई हताहत नहीं

मुंबई, 22 जनवरी (हि.स.)। नासिक और सोलापुर जिले में स्थित दो कंपनियों में सोमवार को सुबह आग लग गई है। इन दोनों घटनाओं में फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक दोनों जगह कोई हताहत नहीं हुआ है।

नासिक पुलिस के अनुसार आज सुबह मनमाड में नगरचौकी इलाके में स्थित निंबस पैकेजिंग कंपनी में बॉयलर फटने से आग लग गई। घटना की जानकारी मिलने पर मनमाड की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है और आग बुझाने का काम जारी है। मौके पर आग की वजह से अन्य बॉयलर फट रहे हैं, इससे इलाके के नागरिकों में डर का माहौल फैल गया है। अब तक यहां कोई हताहत नहीं हुआ है, स्थानीय पुलिस आग लगने के कारणों का पता कर रही है।

इसी तरह आज सुबह सोलापुर पूर्व में गांधीनगर में स्थित हिंगलाज माता विद्या फैक्ट्री से सटे एक केमिकल गोदाम और एक लकड़ी की फैक्ट्री में आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 10 गाडिय़ां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने का काम जारी है। घटनास्थल पर किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

   

सम्बंधित खबर