बीजापुर : (अपडेट) तेज बारिश से पुल बह गया, मलगोड़ा-कोतापाल का जिल मुख्यालय से कटा संपर्क

बीजापुर, 29 जून (हि.स.)। जिले में देर रात हुई तेज बारिश से नदी, नाले, तालाब भर गए हैं, घरों के अंदर पानी घुस गया है। इसके साथ ही जिले के ग्राम मलगोड़ा और कोतापाल ग्राम से बीजापुर जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर बना पुल रात के तेज बारिश में बह गया, जिससे आवागमन बंद हो गया है। प्रशासन वैकल्पिक मार्ग बनाकर आवागमन की बहाली का प्रयास कर रहा है।

बारिश का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मौसम विभाग ने बीजापुर जिले में 230 एमएम बारिश दर्ज की है। इसके अलावा संपूर्ण बस्तर संभाग में भी अच्छी बारिश हुई है, जबकि कांकेर जिला शुष्क रहा, मौसम वैज्ञानिकों ने आज शनिवार को भी बस्तर संभाग के अधिकांश इलाकों में बारिश की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को कोंडागांव में 18.3 एमएम बस्तर में 67.6 एमएम नारायणपुर में 50.2 एमएम सुकमा में 64 एमएम और दंतेवाड़ा में 20.4 एमएम बारिश दर्ज की है। इन सभी जिलों के अधिकांश इलाकों में बारिश हुई है। वहीं बस्तर में 28.5 डिग्री, दंतेवाड़ा में 29.1 डिग्री, नारायणपुर में 27.3 डिग्री और बीजापुर में 30.6 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर