संगलदान से रियासी तक 46 किमी 31 मिनट में पहुंची ट्रेन, कश्मीर जाने का सपना भी जल्द होगा पूरा

रेलमार्ग के जरिये रियासी से कश्मीर जाने का सपना जल्द पूरा होने की उम्मीद बन गई है। संगलदान से रियासी रेलवे स्टेशन तक 46 किलोमीटर का सफर मात्र 31 मिनट में पूरा किया। ट्रायल के दौरान ट्रेन 100 की स्पीड के साथ दौड़ी। ट्रेन ने लगभग नौ किलोमीटर लंबे टनल नंबर तेरह को भी पार किया। इसके बाद कोडी और बक्कल रेलवे स्टेशन के बीच दरिया चिनाब पर बने विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल से भी पूरी स्पीड से गुजरी। सुबह 11:12 बजे संगलदान से निकली ट्रेन 11:43 बजे रियासी स्टेशन पहुंची। कमिश्नर रेलवे सेफ्टी (सीआरएस) दिनेश चंद देशवाल भी ट्रेन के ट्रायल में शामिल रहे। उन्होंने रेलवे के अन्य अधिकारियों के साथ संगलदान से रियासी तक का सफर किया। रियासी रेलवे स्टेशन पहुंचने पर पत्रकारों ने सवाल किया कि कश्मीर के लिए ट्रेन कब शुरू होगी।इस पर उन्होंने इतना ही जवाब दिया कि जल्द ही। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कश्मीर घाटी के लिए रेल सेवा जल्द शुरू होने की उम्मीद है। बता दें, सीआरएस तीन दिनों के लिए रेल लिंक परियोजना का निरीक्षण करने आए हैं। इससे पहले शुक्रवार सुबह संगलदान से रियासी तक इंजन को चला कर सफल ट्रायल किया गया था।
 

   

सम्बंधित खबर