एमबीवीवी यातायात विभाग ने सैकडो वाहन चालकों पर कार्रवाई की

मुंबई,02 जनवरी (हि.स.)। शराब पीकर व सड़क नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों पर यातायात पुलिस की गाज गिरी है। 31 दिसंबर को एमबीवीवी पुलिस ( मीरा-भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय ) की यातायात विभाग ने सैकड़ों लोगों पर शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में कार्रवाई की है।यह जानकारी एमबीवीवी पुलिस आयुक्तालय के पीआरओ प्रवीण बनगोस्वामी ने सोमवार को दी है। नए साल की विदाई और नए साल का स्वागत करने के लिए नागरिक 31 दिसंबर रात्रि को बड़े पैमाने पर खुशी मनाते हैं।इसके लिए,चूंकि कई नागरिक देर रात सड़कों पर आ जाते हैं,मीरा-भाईंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे के मार्गदर्शन में बंदोबस्त और नाकाबंदी का आयोजन किया गया था।पुलिस आयुक्त के मार्गदर्शन में कुल 5 पुलिस उपायुक्त, 10 सहायक पुलिस आयुक्त,225 से अधिक पुलिस अधिकारी और 700 से अधिक पुलिस कर्मचारी, 248 यातायात वार्डन और 400 महाराष्ट्र सुरक्षा बल नियुक्त किए गए,कमिश्नरेट में 50 से ज्यादा जगहों पर नाकाबंदी की गई।31 दिसंबर की रात को कई नागरिक शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे और यातायात नियमों की अनदेखी कर रहे थे, शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में मीरा-भाईंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय की यातायात शाखा द्वारा 104 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

हिंदुस्थान समाचार/

   

सम्बंधित खबर