दंतेवाड़ा में अवैध धान का परिवहन करते हुए एक ट्रक पकड़ाया

जगदलपुर /दंतेवाड़ा, 02 जनवरी(हि.स.)। जिले के चारों तरफ अवैध धान परिवहन पर लगाम लगाने के लिए टोल नाके लगाए गए हैं। जिसके माध्यम से सतत निगरानी की जा रही है, इस दौरान आज मंगलवार को फूड इंस्पेक्टर कटेकल्याण सचिन कुमार द्वारा मोबाईल से सूचना दिया गया कि तोंगपाल से एक पीला रंग का ट्रक में अवैध रूप से धान का परिवहन करते हुए कटेकल्याण की ओर जा रहा है।

सूचना पर थाना कटेकल्याण मेन गेट के सामने रोड पर नाका लगाकर तोंगपाल की तरफ से आने जाने वाले वाहनों का जांच किया जा रहा था, जांच के दौरान एक पीला रंग का ट्रक क्रमांक सीजी 17 केएन 2711 से 120 क्विंटल धान बरामद कर उक्त जप्त धान के संबंध में ट्रक चालक बालक दास मौर्य से वैध दस्तावेज पेश करने कहा गया।

वाहन चालक के द्वारा धान परिवहन करने के संबंध में कोई दस्तावेज नही होना बताते हुए उक्त धान को ट्रक मालिक ओमप्रकाश चांडक निवासी तोंगपाल के बोलने पर तोंगपाल से गीदम लेकर जाना बताया। अवैध रूप से 120 क्विंटल धान परिवहन करते पाये जाने पर उक्त ट्रक को गवाहों के समक्ष जप्त कर खाद्य विभाग दंतेवाड़ा को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंपा गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर