कुश्ती संघ सचिव नेशनल कोच हरेंद्र सिंह मेजर की मेहनत रंग लाई,प्रशिक्षुओं को मिलेगा छात्रवृत्ति

सहरसा,03 जनवरी (हि.स.)। कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार पटना द्वारा बिहार में गैर आवासीय खेल प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना बिहार के सभी जिले में किया गया है।जिसमें जिले को एक मात्र कुश्ती खेल की उपलब्धियों के आधार पर दूसरा सेन्टर खेल भवन में दिया गया है।

उपलब्धि के आधार पर प्रथम खेलों इंडिया एसमोल सेन्टर मिला जो अन्तरराष्ट्रीय कोच शेरपाल यादव द्वारा अभी खेल भवन में दिया जा रहा है।वही बिहार सरकार की गैर आवासीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र पंचायतों,प्रखंडों, जिले के मुख्य आउडडोर स्टेडियम,जिला खेल भवन, खेल मैदान,विद्यालयों से प्रारंभ किए जायेंगे।प्रत्येक कार्य दिवस को चार घंटे प्रशिक्षण अवधि रहेगी।

प्रशिक्षक का मानदेय प्रतिमाह 15,000 हजार देय होगा। जबकि प्रशिक्षुओं को छात्रवृत्ति अधिकतम 30 खिलाड़ियों को 500 रुपये के दर से महीने उसके खाते में भेजा जायेगा। जिसमे मैदान रख-रखाव, प्राथमिक चिकित्सा संबंधी पर दस हजार रुपये देय होगी।साथ ही गैर उपभोग खेल उपकरणों के क्रय के लिए एक कालिक वार्षिक आवंटन एक लाख रुपये देय होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/गोविन्द

   

सम्बंधित खबर