बेतिया में आग से मां-बेटा झुलसे,मां की मौत

बेतिया, 03 जनवरी (हि.स)। बेतिया पुलिस जिला के हरिपुर धर्मपुर गांव में अलाव तापने दौरान आग लगने से मां व बेटा झुलस गए,जिसकी पहचान हरिपुर धर्मपुर गांव के बिजाधर महतो कि पत्नी बिंदा देवी व उसके पुत्र सत्येन्द्र कुमार के रूप में हुई।

जानकारी के अनुसार हरिपुर धर्मपुर गांव में अलाव तापने दौरान आग लगने से मां व बेटा झुलस गए।झुलसे मां बेटे को परिजनों समेत ग्रामीणों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सीएचसी,सिकटा में ले गए।जहां महिला की गम्भीर स्थिति देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए गवर्मेन्ट मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल, बेतिया भेज दिया।जहां इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उसकी उक्त महिला की मौत हो गई।वहीं बेटे का इलाज यहां किया जा रहा है।

महिला के पुत्र ने बताया कि मां सुबह में पूजा करने के बाद ठंढ से निजात को लेकर अलाव ताप रहा थी।इसी दौरान अचानक साड़ी में आग पकड़ लिया। जिससे वह गम्भीर रूप से झुलस गई। उसे बचाने में उसका दूसरा पुत्र सत्येन्द्र कुमार भी झुलसकर जख्मी हो गए।

ग्रामीणों ने बताया कि महिला के पति बिजाधर महतो लगभग छह वर्ष पहले कमाने गये थे।जिसके बाद वे अभी तक वापस नहीं लौटे।उनका कोई सुराग आजतक नहीं मिला। महिला को चार पुत्र व तीन पुत्रियां है। दो बेटियों की शादी हो चुकी है।जख्मी पुत्र सत्येन्द्र दूसरा नंबर का है।महिला प्रतिदिन सुबह चार बजे जगकर स्नान कर पूजा करना इनका दिनचर्या है। रोज की तरह उस दिन भी वह पूजा के बाद अलाव तापने लगी थी।इसी दौरान साड़ी में आग पकड़ लिया था।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक़ /चंदा

   

सम्बंधित खबर