आईडीपीएल के राम मंदिर में चोरों ने दानपात्र तोड़कर चुराई नकदी

ऋषिकेश, 04 जनवरी (हि.स.)। ऋषिकेश कोतवाली अंतर्गत आईडीपीएल क्षेत्र में दुर्गा मंदिर के बाद राम मंदिर में अज्ञात चोरों ने दान पत्र तोड़कर हज़ारों रुपये की दान की नकदी पर हाथ साफ कर दिया है।

राम मंदिर के सचिव हरेंद्र त्यागी ने बताया कि चोरी का पता गुरुवार की सुबह उस समय लगा जब मंदिर के पुजारी मंदिर खोलने आए तो मंदिर के गेट पर लगी ग्रिल का ताला टूटा हुआ था। इसके बाद उन्होंने अन्दर जाकर देखा तो मंदिर के बाहर रखें दान पात्र के बाहर रेजगारी बिखरी मिली। उन्होंने बताया कि मंदिर के अंदर चार दान पात्र रखे थे, जिसमें से दो टूटे हुए मिले। उनका कहना था कि इससे पूर्व आईडीपीएल क्षेत्र में ही दो महीने पहले दुर्गा मंदिर में भी चोरी हो चुकी है। जहां से मंदिर में लगा चांदी का छत्र चोरी हुआ था, जिसका खुलासा अभी नहीं हुआ था कि राम मंदिर में भी चोरों ने दान पात्र तोड़ दिए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की शिकायत प्राप्त हुई है, जिसकी वे जांच कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम

/रामानुज

   

सम्बंधित खबर