रतलाम: पिछले 9 माह में रतलाम मंडल को टिकट चेकिंग से लगभग 16.02 करोड़ राजस्व की प्राप्ति

रतलाम, 6 जनवरी (हि.स.)।पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर सभी वैध यात्रियों को आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए मेल/एक्सप्रेस के साथ-साथ पैसेंजर ट्रेनों और हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों में बिना टिकट/अवैध यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार गहन टिकट जांच अभियान चलाए जा रहे हैं।

मंडल रेल प्रवक्ता खेमराज मीना के अनुसार अप्रैल से दिसम्बर 2023 तक चलाए गए इस तरह के चेकिंग अभियान के दौरान बिना टिकट/अनियमित यात्रा के लगभग 2.65 लाख मामले पाए गए जिनमें बिना बुक किए सामान के मामले भी शामिल थे। इसके परिणामस्वरूप पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल पर लगभग 16.20 करोड़ रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई।

वर्ष 2023-24 के दौरान मई 2023 में 2.46 करोड़ एवं नवम्बर, 2023 में 2.40 करोड़ का राजस्व हासिल किया गया जो इस वर्ष का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है । वर्ष 2023-24 में दिसम्बर, 2023 तक कुल 16.02 करोड़ का राजस्व टिकट चेकिंग से प्राप्त हुई जो पिछले वर्ष की समान अवधि में प्राप्त राजस्व 15.47 करोड से लगभग 3.56 प्रतिशत अधिक है।

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल आम जनता से अनुरोध करती है कि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए उचित और वैध टिकटों के साथ यात्रा करें और यात्रा के दौरान वैध पहचान पत्र अपने साथ रखें। यात्रा के दौरान ट्रेन, प्लेटफार्म एवं स्टेशन परिसर में गंदगी न करें न ही करने दें।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी

   

सम्बंधित खबर