'असमी सारस मेला' में 8.75 करोड़ रुपये की बिक्री : रंजीत दास

गुवाहाटी, 6 जनवरी (हि.स.)। असम के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रंजीत कुमार दास ने कहा कि गुवाहाटी में कल संपन्न हुए ''''असमी सारस मेला 2023-24'''' में कुल 8.75 करोड़ रुपये की बिक्री हुई है। इस मेले के दौरान स्थानीय बुनकरों ने 1,201 डिजिटल ट्रांजेक्शन के जरिए कुल 99 लाख 10 हजार रुपये का लेनदेन किया। इसके अलावा एसएचजी के सदस्यों को कुल 75 लाख 6 हजार रुपये के सामान के ऑर्डर भी मिले हैं। मेले में एसएचजी की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और आने वाले दिनों में आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों ने इस मेले में कुल 132 दुकानों में स्वयं के शिल्प, वस्त्रों के साथ-साथ खाद्य पदार्थों की भी बिक्री की। इन 134 आउटलेटों में से 63 असम के स्वयं सहायता समूहों से थे। असम के अलावा आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, लद्दाख, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल सहित लगभग 21 राज्यों ने इस मेले में भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/प्रभात

   

सम्बंधित खबर