जागरुकता रथ के माध्यम से भारत सरकार की संचालित योजनाओं की दी जा रही है जानकारी

सहरसा-जागरूकता रथसहरसा-जागरूकता रथ

सहरसा,07 जनवरी (हि.स.)। केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने और लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ रविवार को सहरसा नगर निगम के अंबेडकर चौक और पंचवटी चौक पर पहुंचा।जागरूकता रथ के जरिए भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपस्थित लोगो को दी गयी।

इस दौरान नोडल पदाधिकारी राजेश रंजन ने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला।साथ ही जागरूकता रथ के माध्यम से भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ऑडियो एवं वीडियो के जरिये लोगों को दी गई।जिसके अंतर्गत आयुष्मान भारत योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्म योजना, पीएम किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, जन धन योजना,जीवन ज्योति बीमा योजना,अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना,प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना,सहित अन्य योजना के बारे में ग्रामीणों को जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।

मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत दीपक कुमार सिंह,विवेक ठाकुर, सुरेन्द्र कुमार आदि ने कहा कि हमें उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना कि लाभ मिला है जिससे काफी राहत मिली है । इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक, डाकघर आदि के स्टाल भी लगाये गये।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

   

सम्बंधित खबर