महिला व्यापार मंडल एवं स्माइल्स स्प्रेडर ने नैनी जेल से 11 कैदियों को अर्थदंड जमा कर मुक्त कराया

प्रयागराज, 07 जनवरी (हि.स.)। जिला महिला व्यापार मण्डल एवं स्माईल स्प्रेडर्स प्रयागराज द्वारा केन्द्रीय कारागार नैनी में अर्थदण्ड जमा नहीं कर पाने के कारण कारावास की सजा भुगत रहे 11 सिद्धदोष बन्दियों का कुल अर्थदंड 37 हजार रूपये जमा कर रविवार को उन्हें मुक्त कराया।

इन बन्दियों में मोनू पुत्र स्व. इदू, छोटू पुत्र जोधन, देवराज तिवारी पुत्र रामकृष्ण तिवारी, रंजीत उर्फ बागा पुत्र मानिक चन्द, शिव पूजन सिंह पुत्र सूरज पाल सिंह, रंजीत पुत्र छोटे लाल, चंदन पुत्र सुरेश कुमार, बब्लू पाण्डेय पुत्र केशराज, रामप्रकाश पासी उर्फ राजा पुत्र स्व. शारदा प्रसाद, जीतू सिंह पुत्र सुरजीत सिंह एवं विशाल कुमार शाह पुत्र जितेन्द्र शाह रहे। जो धनाभाव के कारण बाहर नहीं आ पा रहे थे। अर्थदंड जमा होने पर इन बन्दियों को कारागार से मुक्त कर दिया गया है।

इस अवसर पर कर्नल कौशल चतुर्वेदी अपनी धर्मपत्नी सरिता चतुर्वेदी के साथ उपस्थित थे। उन्होंने आजाद हुए बंदियों का हौसला बढ़ाया और कहा कि सही राह पर चलकर वे एक नए जीवन की शुरुआत करें। अध्यक्ष अवंतिका टंडन ने कहा कि यह कदम 2024 में 11 कैदियों को एक नए जीवन प्रारम्भ करने की ओर अग्रसर करेगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिना खान ने स्माइल्स स्प्रेडर फाउंडेशन के साथ ऐसे और भी सार्थक कदम उठाने का संकल्प लिया। महामंत्री पल्लवी अरोरा ने कहा कि इस कार्यकाल में बंद अन्य महिलाओं के लिए भी ऐसे कदम उठाने के भरसक प्रयास किए जाएंगे और एक नए जीवन की शुरुआत में उनकी हर प्रकार से सहायता की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण

   

सम्बंधित खबर