मुख्यमंत्री ने एनसीएचएसी के सभी मतदाताओं से किया मतदान का आह्वान

गुवाहाटी, 8 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने नॉर्थ कछार हिल स्वायत्तशाषी परिषद (एनसीएचएसी) के सभी मतदाताओं से वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया है।

सोमवार को 13वीं उत्तर कछार हिल्स स्वायत्त परिषद के चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ। मतदान शाम 4 बजे तक चलेगा। चुनाव में परिषद की कुल 28 सीटों में से छह पर भाजपा के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए है। उन छह सीटों के अलावा 22 सीटों पर मतदान हो रहा है।

13वें एनसीएचएसी चुनाव में भाजपा के 22, कांग्रेस के 24, तृणमूल कांग्रेस के 11, आम आदमी पार्टी के 5 और 27 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं। जिले में 1,42,124 मतदाता हैं। इनमें 70,485 पुरुष और 70,639 महिला मतदाता हैं। मतदाताओं की भागीदारी को सुविधाजनक बनाने के लिए डिमा हसाउ जिला में सोमवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

हिदुस्थान समाचार/समीप/अरविंद/सुनील

   

सम्बंधित खबर