महानगर के एक लाख से अधिक परिवारों तक पहुंचा प्रभु श्रीराम का आमंत्रण

आमंत्रण पाकर खुश होते भक्त,अक्षत व पत्रकआमंत्रण पाकर खुश होते भक्त,अक्षत व पत्रकआमंत्रण पाकर खुश होते भक्त,अक्षत व पत्रकआमंत्रण पाकर खुश होते भक्त,अक्षत व पत्रकआमंत्रण पाकर खुश होते भक्त,अक्षत व पत्रकआमंत्रण पाकर खुश होते भक्त,अक्षत व पत्रकआमंत्रण पाकर खुश होते भक्त,अक्षत व पत्रकआमंत्रण पाकर खुश होते भक्त,अक्षत व पत्रकआमंत्रण पाकर खुश होते भक्त,अक्षत व पत्रकआमंत्रण पाकर खुश होते भक्त,अक्षत व पत्रकआमंत्रण पाकर खुश होते भक्त,अक्षत व पत्रकआमंत्रण पाकर खुश होते भक्त,अक्षत व पत्रकआमंत्रण पाकर खुश होते भक्त,अक्षत व पत्रकआमंत्रण पाकर खुश होते भक्त,अक्षत व पत्रकआमंत्रण पाकर खुश होते भक्त,अक्षत व पत्रकआमंत्रण पाकर खुश होते भक्त,अक्षत व पत्रकआमंत्रण पाकर खुश होते भक्त,अक्षत व पत्रकआमंत्रण पाकर खुश होते भक्त,अक्षत व पत्रकआमंत्रण पाकर खुश होते भक्त,अक्षत व पत्रक

- विहिप के नेतृत्व में पांच हजार रामभक्तों की टोलियां कर रहीं पीले अक्षत वितरण

झांसी,10 जनवरी (हि.स.)। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की राजधानी अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर जन-जन को अपने आराध्य श्रीराम के मंदिर के भव्य दर्शन के लिए अयोध्या से भेजे गए अक्षत, पत्रक व श्रीराम मंदिर की तस्वीर देकर उन्हें आमंत्रित किया जा रहा है।

महानगर में अब तक एक लाख से अधिक परिवारों तक यह भाव भरा स्नेहिल आमंत्रण पहुंचाया गया है। इस पूरे काम में विभिन्न हिंदू संगठनों के करीब 5000 लोग रामदूत बनकर सर्वसमाज तक आमंत्रण पहुंचाने का यह पुनीत कार्य कर रहे हैं।

राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ की दृष्टि से महानगर को 11 नगर व एक खंड में बांटा गया है। कुल मिलाकर इन सभी नगरों व खंड में बस्तियों की कुल संख्या 85 हैं। इनमें एक जनवरी से शुरू हुए अक्षत वितरण अभियान में सभी राम भक्त प्राणपण से लगकर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं।

विश्व हिन्दू परिषद के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों के रामदूत इस पुनीत कार्य में जुटे हुए हैं। 500 बरसों की प्रतीक्षा के बाद अब जाकर इस पीढ़ी को प्रभु श्री राम के मंदिर में विराजमान होने के साथ दर्शन प्राप्त होंगे। इस सौभाग्य को प्राप्त करने के लिए घर-घर आमंत्रण दिया जा रहा है। आमंत्रण के रूप में अयोध्या से आए हुए पीले अक्षत, पत्रक व मंदिर की तस्वीर प्रदान की जा रही है। खंड समेत सभी नगरों में अब तक कुल मिलाकर एक लाख 23 हजार 763 परिवारों तक प्रभु श्रीराम का आमंत्रण पहुंचाया जा चुका है। राम भक्तों की टोलियां जब बस्ती में लोगों के घरों तक पहुंचती हैं तो लोग उनकी आरती उतारते नहीं थकते। अपने प्रभु श्रीराम को निहारने के लिए उत्साहित लोग उस तिथि का इंतजार कर रहे हैं, जब उन्हें दर्शन के लिए बुलाया गया है। पत्रक व आमंत्रण पाकार सभी आनंदित हो रहे।

उल्लेखनीय है कि पूरे देश में आमंत्रण के रूप में प्रभु श्रीराम की राजधानी अयोध्या से अक्षत कलश भेजे गए थे। इन अक्षत कलशों की शोभा यात्रा 26 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक विभिन्न नगरों व बस्तियों में निकाली गई। उसके बाद 01 जनवरी से 15 जनवरी तक अयोध्या से आए हुए अक्षत पत्रक व राम मंदिर की तस्वीर जन-जन तक पहुंचाने का अभियान छेड़ा गया है। इसके तहत सर्व समाज में अक्षत वितरण कर प्रभु श्रीराम के मंदिर दर्शन करने का स्नेहिल आमंत्रण पहुंचाने का कार्य रामदूत अभियान लेकर कर रहे हैं।

इस संबंध में महानगर के प्रचार प्रमुख जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि राम भक्त पूरी तन्मयता के साथ प्रभु के कार्य में जुटे हुए हैं। 01 से 15 जनवरी तक घर-घर आमंत्रण भिजवाया जा रहा है। पूरा महानगर राममय हो गया है। आमंत्रण पाकर लोग भावुक हो जा रहे हैं। यह हम सभी का सौभाग्य है कि हमें पीढ़ियों तक इंतजार करने के बाद यह शुभ दिन अपनी आंखों से देखने को मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित

   

सम्बंधित खबर