वाराणसी पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बाबतपुर एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने की अगवानी

सपा प्रमुख अखिलेश यादव बाबतपुर एयरपोर्ट पर :फोटो बच्चा गुप्ता

वाराणसी, 12 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार अपराह्न में वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सपा मुखिया का कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। एयरपोर्ट से सपा प्रमुख पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव 'लक्कड़' के लोहता भट्टी गांव के लिए रवाना हो गए। यहां सपा प्रमुख सुजीत यादव की मां के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद शोकाकुल परिजनों से बातचीत उन्हें ढांढस बंधाएंगे। यहीं, सपा प्रमुख पार्टी के जिला एवं शहर के प्रमुख कार्यकर्ताओं और पूर्व विधायकों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान लोकसभा चुनाव की आगामी रणनीति पर प्रमुख नेताओं से चर्चा करेंगे। उसके बाद शाम 5 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। गांव में अखिलेश यादव की मौजूदगी को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक प्रबंध किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप

   

सम्बंधित खबर