लखनऊ में मध्य कमान अलंकरण समारोह का हुआ आयोजन

लखनऊ में आयोजित हुआ मध्य कमान अलंकरण समारोह-2024 का आयोजन

लखनऊ, 13 जनवरी (हि.स.)। मध्य कमान अलंकरण समारोह-2024 का अयोजन शनिवार को छावनी में आयोजित किया गया। लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि, जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-इन-सी), मध्य कमान भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। इस दौरान 11 जीआरआरसी के परेड ग्राउंड में पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया गया।

जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ने इस अवसर पर आठ वीरता पुरस्कार और 11 विशिष्ट सेवा पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने 17 इकाईयों को उनकी पेशेवर उत्कृष्टता के लिए जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ यूनिट प्रशंसा के साथ-साथ पांच सूर्या कमांड ट्रॉफियां भी प्रदान की।

समारोह में बड़ी संख्या में वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, नागरिक गणमान्य व्यक्ति और लखनऊ के सम्मानित पूर्व सैनिक शामिल हुए। अलंकरण समारोह हमारे सैनिकों के साहस और वीरता और राष्ट्र के लिए विशिष्ट सेवाएं प्रदान करने वालों का सम्मान करने के लिए आयोजित किया जाता है।

जिन लोगों ने सेना मेडल (गैलेंट्री) प्राप्त किया है, उनमें मेजर सुजय घोरपड़े, मेजर प्रशांत भट्ट, मेजर लालनगाइसांग वैफेई, मेजर हितेश खरायत, लेफ्टिनेंट कर्नल ध्रुव राजन और कैप्टन सिद्धार्थ शेखर (एसएम-जी) के साथ मेजर नितीश त्यागी और मेजर ए रंजीत कुमार ('बार टू सेना मेडल वीरता') प्रमुख रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/पदुम नारायण

   

सम्बंधित खबर