कामरूप के दामपुर में ट्रक सहित भारी मात्रा में तस्करी की लकड़ी जब्त

कामरूप (असम), 14 जनवरी (हि.स.)। कामरूप के दामपुर में ट्रक सहित भारी मात्रा में तस्करी की लकड़ी जब्त की गई। वन विभाग द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार हाजो वन विभाग के एक अभियान में तस्करी की लकड़ी से लदे ट्रक के साथ 18 पहिया वाहन (एएस-01पीसी-8938) को जब्त किया गया। अभियान का नेतृत्व हाजो वन विभाग की वन अधिकारी संगीता रानी सिन्हा ने किया।

कामरूप के दामपुर के अख्तर हुसैन नामक लकड़ी की दुकान के सामने से यह कीमती लकड़ी जब्त की गई। तस्करी की लकड़ी को अरुणाचल से धुबड़ी ले जाने की योजना थी, लेकिन रहस्यमय तरीके से इसे हाजो के दामपुर ले जाया गया। वन विभाग ने कहा कि जब्त लकड़ी का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 10 लाख रुपये होगा। तस्करी की लकड़ी से भरे जब्त ट्रक को हाजो वन विभाग कार्यालय ले जाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश /श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर