जबलपुर: साइंस कॉलेज के विक्रम छात्रावास के छात्रों ने किया प्रदर्शन, परीक्षाएं स्थगित

जबलपुर, 16 जनवरी (हि.स.)। विक्रम छात्रावास के छात्रों ने मंगलवार साइंस कॉलेज में प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन को देखते हुए सिविल लाइन थाने से भारी पुलिस बल भी पहुंच गया। छात्रावास के छात्रों को हंगामा करते देख अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भी पहुंच गए। प्राचार्य कक्ष में मौजूद पहले से छात्रावास के छात्रों ने भारी हंगामा किया जिसको देखते हुए अप्रिय स्थिति बन गई। वहीं इस हंगामे को देखते हुए प्राचार्य ने परीक्षाएं स्थगित कर दी।

उल्लेखनीय की विगत दिवस कैंटीन में हुए विवाद को लेकर विक्रम छात्रावास के छात्र हंगामा कर रहे थे इस समय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गुटके छात्र भी वही पहुंच गए और दोनों में टकराव शुरू हो गया| छात्रावास के छात्रों ने कांच की बोतल पत्थर आदि से हमला किया था| जिसको देखकर मौजूद पुलिस ने सबको खदेड़ दिया एवं इसके बाद छात्रावास की तलाशी भी ली थी। इस विवाद में कई छात्र घायल भी हो गए थे| कई छात्रों ने आरोप लगाया है कि कुछ छात्र उन्हें बाहरी गुंडो की धमकी देते हैं एवं कॉलेज में देखने पर जान से मारने की बात करते हैं| छात्रों का आरोप है की कुछ बाहरी लड़के आकर लड़कियों पर भद्दे कमेंट्स भी करते हैं| इसलिए उचित कार्रवाई होना चाहिए| बहरहाल छात्रों के हंगामे के बाद माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है| इसके चलते प्राचार्य ने 17 जनवरी को आयोजित परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है|

हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक/मुकेश

   

सम्बंधित खबर