झाबुआ: कोतवाली पुलिस टीम ने सात जुआरियों को किया गिरफ्तार

झाबुआ; 16 जनवरी (हि.स.)। कोतवाली पुलिस द्वारा की गई जुआं विरोधी कार्यवाही में सात जुआरियों को जुआं खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर उनके पास से ताश पत्ते सहित 55,000 रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस जानकारी अनुसार जुआरियों के खिलाफ जुआं एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

कार्रवाई के संबंध में मंगलवार को कोतवाली थाना प्रभारी तुरसिंह डावर से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कोतवाली पुलिस को जिला जेल के पीछे कुछ लोगों द्वारा जुआं खेलने के संबंध में सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस टीम (उप निरीक्षक ब्रिजेन्द्र छाबरिया एवं संतोष कुमार वसुनिया, सहायक उपनिरीक्षक कृष्णकांत तिवारी एवं लाखन भाटी, आरक्षकगण गमतु, जितेन्द्र पुरी, मनोहर, मगन, केदार, सुरजीत, मनीष पटेल, महिला आरक्षक रूपाली, संतोष, पार्वती और ममता) को मौके पर भेजा गया था।

पुलिस टीम द्वारा सोमवार देर शाम को जब जिला जेल के पीछे उदयपुरिया पर छापामार कार्यवाही की गई तो वहां सात व्यक्ति जुआं खेलते हुए पाए गए, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर जुआं खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपितोंं के पास से कुल 55000/- रुपये व 52 ताश के पत्ते विधिवत जप्त कर पुलिस थाना कोतवाली झाबुआ पर अपराध क्रमांक 64/2024 एवं जुआ एक्ट की धारा 13 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया है।

अवेध रुप से जुआ खेलते हुए गिरफतार किए गए आरोपितोंं के नाम हैं, नईम पुत्र शब्बीर शेख उम्र 40 साल निवासी कैलाश मार्ग झाबुआ, शहीद पुत्र, शरीफ खान उम्र 44 साल निवासी सैरानीपुरा मेघनगर, सरफराज पुत्र हनीफ शैरानी निवासी शैरानी पुरा मेघनगर, बाबु पिता शुगराती बागवान उम्र 40 साल निवासी कालीदास मार्ग झाबुआ, मोहसिन पुत्र मोहम्मद हुसैन कुरैशी उम्र 36 साल निवासी सरदार भगतसिंह मार्ग झाबुआ, प्रदीप पुत्र गजराजसिंह पुरोहित उम्र 42 साल निवासी लक्ष्मी बाई मार्ग झाबुआ एवं आजाद पुत्र हनीफ कुरैशी निवासी जिला जेल के पीछे झाबुआ।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. उमेशचन्द्र शर्मा/मुकेश

   

सम्बंधित खबर