ग्वालपाड़ा में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

ग्वालपाड़ा (असम), 17 जनवरी (हि.स.)। ग्वालपाड़ा जिले के धूपधारा में आज भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया गया। असम पुलिस द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार यह बरामद की उसे समय हुई जब जिले की धूपधारा थाना पुलिस की एक टीम राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 17 पर नियमित तलाशी कर रही थी। विस्फोटक को लेकर जा रहा वाहन वहां पुलिस द्वारा लगाए गए बैरियर को तोड़कर भागने की कोशिश की।

पुलिस ने आखिरकार गाड़ी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। हालांकि गाड़ी में सवार दोनों लोग इसी बीच भागने में सफल रहे। बरामद किए गए विस्फोटकों में 2000 से अधिक जिलेटिन की छड़, 1800 के करीब डेटोनेटर, 8 बंडल ब्लास्टिंग वायर तथा एक बैटरी शामिल है।

गाड़ी छोड़कर भागे दोनों अपराधियों की तलाश में पुलिस जुट गई है। ज्ञात हो कि गणतंत्र दिवस के मौके पर इस प्रकार से हुई 20 पाठकों की बरामद की अपने आप में एक बड़ी कहानी कह रही है। इस विस्फोटकों की बरामदकी से निश्चित ही राज्य में बड़ा हादसा टल गया। इस विस्फोटोकों की बरामदगी के बाद राज्य भर में सुरक्षा व्यवस्था काड़ी कर दी गई है। महत्वपूर्ण स्थान पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर