जगदलपुर : सीआरपीएफ 80 बटालियन का सिविक एक्सन कार्यक्रम आयोजित

जगदलपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। बस्तर जिले के सूदूर क्षेत्र ग्राम भद्रीमाउ में सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत आज शुक्रवार को केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल 80 वीं वाहिनी के द्वारा कमाण्डेंट जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में नि:शुल्क मेडिकल कैम्प एवं ग्रामिणों के दैनिक उपयोग के सामग्री के वितरण हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में चॉदामेटा ग्राम एवं आस-पास के क्षेत्र मवालीपारा, उरूकपाल, बोराबाडा, एवं ककालगुर ग्राम के ग्रामिण एवं स्कूली बच्चों-ग्रामिणों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 80 वी वाहिनी के चिकित्सा अधिकारियों द्वारा ग्रामिणों के स्वास्थ्य जांच किया गया एवं दवाओं का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों के दैनिक उपयोग की सामग्री, जैसे सिलाई मशीन, पानी की टंकी, कम्बल, कपड़े, साडिय़ां, स्टील मटका (गुंडी), कॉपी एवं लेखन सामाग्री स्कूल ड्रेस, छाता, विभिन्न फसलों के बीज आदि का वितरण किया गया।

जितेन्द्र कुमार कमाण्डेंट सीआरपीएफ 80 वीं वाहिनी द्वारा ग्रामिणों को इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आभार व्यक्त किया, साथ ही ग्रामीणों से उनके विकास एवं सहयोग के लिए भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन का अश्वासन दिया। आगे जो लोग मुख्य धारा से बिखर गये हैं उन्हें मुख्य धारा से जुड़ने की अपील की।

इस दौरान सीआरपीएफ 80 वी वाहिनी के अन्य अधिकारी डॉ. उत्पल गगोई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मकसूद आलम, उप कमाण्डेंट पंकज कुमार, सहायक कमाण्डेंट एवं इसके अतिरिक्त कोलेंग के डॉ. महेश कुमार शर्मा, बस्तर केयर फाउन्डेशन के करमजीत कौर, उन्नति मिश्रा, जश्नप्रीत कौर, अरमान ढिल्लो एवं मोहित चन्देल मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर