कठोर धार्मिक साधना से जीवन में सभी बुराइयों का हो जाता नाश : स्वामी प्रमोद

खूंटी, 20 जनवरी (हि.स.)। खूंटी जिला संतमत सत्संग के तत्वावधान में महर्षि मेंही आश्रम मलियादा में शनिवार से आयोजित दो दिवसीय सत्संग के प्रथम दिन भागलपुर के स्वामी प्रमोद जी महाराज ने कहा कि पुत्र, स्त्री और संपत्ति पापी व्यक्ति को भी मिल सकते हैं, लेकिन संत समागम और हरिकथा दुर्लभ है। हमारी इंद्रियां सभी माया और बुराइयों की तरफ आकृष्ट होती हैं, इंद्रियों का सरदार मन होता है, जो भटकता रहता है। इसी को साधने की क्रिया सत्संग में सद्गुरु बताते हैं।उन्होंने

इससे आवागमन के चक्र से मुक्ति मिल जाती है। स्वामी डाॅ विवेकानंद जी महाराज ने कहा कि जप-तप यानी गुरु भक्ति और कठोर धार्मिक साधना से जीवन में सभी बुराइयों का नाश हो जाता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने भी सत्संग में पहुंचकर संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया और सत्संग सुना। स्वामी लक्ष्मण बाबा, स्वामी वैष्णोवानंद,स्वामी जयकुमार, स्वामी नरेन्द्र, स्वामी सत्यानंद बाबा और स्वामी राजेंद्र बाबा ने भी सत्संग के गुणों का बखान बड़ी खूबसूरती से किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

   

सम्बंधित खबर