नशीले पदार्थ का सेवन और कर्मियों को परेशान करने पर दो आरक्षी निलंबित

बिजनौर, 23 जनवरी (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी करन सिंह और आरक्षी सोमेन्द्र प्रताप को निलंबित कर दिया है।

एसपी ने बताया कि इन दोनों पर आरोप है कि ये लोग बैरक में नशीले पदार्थ का सेवन कर कर्मचारियों को परेशान करते थे। नशे हालत में पाये जाने पर इनका चिकित्सीय परीक्षण कराया गया तो रिपोर्ट में एल्कोहल की पुष्टि हुई। रिजर्व पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक की रिपोर्ट के बाद दोनों आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही इस मामले की जांच लाइन क्षेत्राधिकारी को सौंपते हुए सात दिन में जांच रिपोर्ट मांगी है।

पुलिस अधीक्षक ने अपने संदेश में कहा है कि कोई भी पुलिसकर्मी ऐसा कोई कृत्य न करें, जिससे पुलिस विभाग की छवि धूमिल हो।ऐसा करते हुए पाये जाने पर दोनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/नरेन्द्र/दीपक/मोहित

   

सम्बंधित खबर