जिलास्तरीय कृषि यांत्रिकरण सह उपादान मेला का आयोजन

सहरसा-कृषि मेला

सहरसा,24 जनवरी (हि.स.)। दो दिवसीय जिलास्तरीय कृषि यांत्रिकरण सह उपादान मेला का आयोजन बुधवार को संयुक्त कृषि भवन परिसर में किया गया। मेला का उद्घाटन जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने किया।

जिला कृषि पदाधिकारी ने कृषि यांत्रिकरण योजना के संबंध में बताया कि कृषि यांत्रिकरण योजना में इस वर्ष कुल 1.68 करोड़ (एक करोड़ अड़सठ लाख) के 108 विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान देय है, जिसमें खेत की जुताई, बुआई, निकाई, सिंचाई, कटाई, दौनी इत्यादि तथा गन्ना एवं उद्यान से संबंधित कृषि यंत्र सम्मलित है।

सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण द्वारा बताया गया इस वर्ष कृषि यांत्रिकरण योजना में अनुदानित दर पर कृषि यंत्र क्रय करने हेतु इच्छुक किसानों से ऑनलाईन आवेदन कृषि विभाग के वेबसाईटwww.farmech.bih.nic पर दिनांक-31.12.2023 तक कुल 4186 प्राप्त हुए। विभागीय निदेश के आलोक में दिनांक-28.11.2023 को लॉटरी प्रक्रिया से चयनोपरांत 28 विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों पर कुल 395 स्वीकृति पत्र एवं 16.01.2024 को लॉटरी प्रक्रिया से कुल 554 स्वीकृति पत्र निर्गत किये गये। जिसे प्रखंड कृषि पदाधिकारी के माध्यम से संबंधित कृषकों को हस्तगत करा दिया गया है।

उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला द्वारा कृषि यांत्रिकरण मेला में उपस्थित सभी कृषकों से आह्वान किया गया कि मेला में विभिन्न प्रकार के यंत्र उपलब्ध है। जिसे आप लोगों द्वारा अपने आवश्यकता के अनुरूप क्रय कर उपयोग किया जा सकता है, जिससे कृषि कार्य सुगम होगा एवं इससे श्रम संसाधन की बचत के साथ-साथ लागत में कमी आयेगी।उनके द्वारा बताया गया कि यांत्रिकरण योजना में पहली बार लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से परमिट निर्गत किया गया है,इससे पारदर्शिता अधिक बढ़ी है एवं यह सराहनीय है।जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने यांत्रिकरण मेला में उपस्थित किसानों को संबोधित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/चंदा

   

सम्बंधित खबर