तहसीलदार ने खाद्य सुरक्षा विभाग के साथ इस प्रतिष्ठान में मारा छापा, मचा हड़कंप

हल्द्वानी, 24 जनवरी (हि.स.)। हल्द्वानी में आज तहसीलदार सचिन कुमार के नेतृत्व में खाद्यय विभाग की टीम ने शहर के प्रतिष्ठित बीकानेरवाला रेस्टोरेंट में औचक छापा करते हुए वहां से मिठाइयों और खाने-पीने की सामग्रियों की सैंपलिंग की है।

प्रशासन और खाद्यय विभाग की इस कार्रवाई से अन्य कारोबारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है। तहसीलदार सचिन कुमार ने बताया कि समय-समय पर विभाग द्वारा इस तरह की कार्रवाई की जाती है। आज खाद्यय सुरक्षा विभाग की टीम के साथ बीकानेरवाला रेस्टोरेंट में मिठाइयों और खाने पीने की सामग्रियों की सैंपलिंग की गई, उन्होंने बताया खाने-पीने की कई चीजों में एक्सपायरी डेट नहीं लिखी गई है।

इस पर तत्काल उनके द्वारा एक्सपायरी डेट और बनाने की तारीख अंकित करने के निर्देश दिए गए हैं। साफ सफाई ठीक तरह से नहीं पाई गई, जिस पर चालान की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कार्रवाई गतिमान है अन्य कमियां मिलने पर रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/रामानुज

   

सम्बंधित खबर