तम्बाकू उत्पादों के नियंत्रण पर कार्यशाला आयोजित

Workshop held on control of tobacco products

देहरादून, 21 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तराखंड के अन्तर्गत संचालित राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम (एनटीसीपी) के एक दिवसीय कार्यक्रम वर्कशॉप फार ओरिएंटेशन ऑफ स्टाकहोल्डर्स की कार्यशाला का आयोजन डीएचएएसएफसीब्ल्यूटीसी चन्दरनगर, देहरादून में किया गया। कार्यशाला में सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद एक्ट (कोटपा) 2003 के रोकथाम के प्रभावी क्रियान्वयन तथा विभिन्न विभागों के सहयोग से राज्य में तम्बाकू नियंत्रण के सम्बन्ध में विचार-विमर्श किया गया।

इस आयोजन में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों पर विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. आदित्य सिंह, राज्य नोडल अधिकारी (एनटीसीपी) द्वारा की गई। साथ ही राज्य नोडल अधिकारी (एनटीसीपी) द्वारा विभिन्न विभागों से आये प्रतिनिधियों से राज्य में कोटपा 2003 के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सहयोग प्रदान करने के लिए दिशा-निर्देश प्रदान किये गये।

कार्यशाला में विवेक सिंह कुटियाल सीओ क्राइम पुलिस विभाग, नीरज चौधरी निरीक्षक एसटीएफ पुलिस विभाग, गणेश चन्द्र कण्डवाल डिप्टी कमिश्नर खाद्य एवं सुरक्षा विभाग, डा. निधि रावत अपर मुख्य चिकित्साधिकारी देहरादून, डा. रमेश कुंवर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी गढ़वाल, डा. पंकज जैन अपर मुख्य चिकित्साधिकारी हरिद्वार, डा. जेएस नेगी, संयुक्त निदेशक (एनसीडी) स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, पंचायती राज विभाग, द्वारा प्रतिभाग किया गया। साथ ही कार्यशाला में समस्त जनपदों के जिला नोडल अधिकारी (एनटीसीपी) और जिला सलाहकार (एनटीसीपी) ने भी प्रतिभाग किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज

   

सम्बंधित खबर