उज्जैन: माकड़ौन में दो पक्षों में पथराव, स्थिति नियंत्रण में

उज्जैन, 25 जनवरी(हि. स.)। जिले के माकड़ोन में थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह दो पक्षों (मालवीय और पाटीदार समाज) में विवाद हो गया। सूचना मिलने पर तत्काल घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव, अनुविभागीय अधिकारी, थाना प्रभारी माकड़ोन पहुँचे और दोनों पक्षों से घटना के संबंध में जानकारी ली।

पुलिस के अनुसार, एक पक्ष द्वारा माकड़ोन बस स्टैंड पर पूर्व से लगी सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा को अन्य समाज के लोगों ने गिरा दिया गया था, उनकी मांग है कि सरदार पटेल की प्रतिमा के स्थान पर बाबा अंबेडकर की प्रतिमा लगाई जावे। इसके पश्चात दोनो पक्षों में पत्थरबाजी की स्थिति बन गई। मौके पर पहुँचे अधिकारियों द्वारा दोनों पक्षों से बातचीत कर समझाईश दी गई, स्थिति सामान्य है। दोनों पक्षों के द्वारा बतायी गई घटना को संज्ञान में लेकर गंभीरता से जाँच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ललित ज्वेल/मुकेश

   

सम्बंधित खबर