फसल नष्ट होने से बुजुर्ग किसान ने लगाई फांसी, मौत

-एक अन्य घटना में 70 साल का बुजुर्ग फांसी के फंदे पर झूला

हमीरपुर, 27 जनवरी (हि.स.)। फसल नष्ट होने से परेशान किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार को घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस जांच के बाद शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।

राठ कोतवाली के धनौरी गांव निवासी भान सिंह ने शनिवार को बताया कि उसके पिता 64 वर्षीय भगत सिंह पुत्र कालीचरन के पास आठ बीघा जमीन थी। खेती व पशुपालन कर वह परिवार का भरण-पोषण करते थे। इस वर्ष फसल नष्ट होने से वह परेशान रहने लगे थे। पिता ने कमरे में रस्सी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। जब परिजनों ने पिता को फांसी पर लटका देखा तो कोहराम मच गया।

वहीं मौदहा थाना क्षेत्र के खंडेह गांव में मानसिक मंदित 70 वर्षीय वृद्ध लल्लू ने सूने घर में बल्ली के सहारे रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को बिना सूचना किए परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज//विद्याकांत

   

सम्बंधित खबर