तारकेश्वर स्टेशन का हो रहा है जीर्णोधार

हुगली, 30 जनवरी (हि.स.)। जिले में भोले बाबा की नगरी तारकेश्वर के रेलवे स्टेशन का जल्द ही जीर्णोधार इन दिनों तेजी से हो रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे ने अमृत भारत परियोजना के तहत स्टेशन के सौंदर्यीकरण के लिए लगभग 24.4 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। पूर्व रेलवे ने यात्री यातायात और सेवा को महत्व देते हुए ढांचागत विकास का निर्णय लिया है।

दरअसल, श्रावण माह के दौरान पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों के अलावा राज्य भर से श्रद्धालु तारकेश्वर आते हैं। इसके अलावा साल भर में कई लोग तारकेश्वर आते हैं। हुगली और बांकुड़ा जिले के लोगों का एक बड़ा हिस्सा तारकेश्वर स्टेशन की रेल कनेक्टिविटी पर भी निर्भर है। तारकेश्वर-बिष्णुपुर (82.47 किमी) रेलवे का काम गोघाट के भाबादिघी में भूमि अधिग्रहण की जटिलताओं के कारण रुका हुआ है। लेकिन इस रूट के शुरू होने के बाद तारकेश्वर और अधिक महत्वपूर्ण स्टेशन बन जाएगा। इसीलिए रेलवे ने नियमित यात्रियों और तीर्थयात्रियों की अधिक सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन को विकसित करने की योजना बनाई है। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा

   

सम्बंधित खबर