बजट में वोट की राजनीति नहीं, हर वर्ग के सपने पूरे होने की गारंटी : गजेंद्र सिंह शेखावत

जयपुर, 1 फ़रवरी (हि.स.)। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने केन्द्र सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बजट में वोट की राजनीति नहीं, हर वर्ग के सपने पूरे होने की गारंटी है और ये पीएम मोदी की गारंटी है, जिन पर देश भरोसा करता है।

उन्होंने कहा कि बेहतर से बेहतर चुस्त प्रशासन, सबका विकास और सारे क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन का प्रयास इसे परिभाषित करते हैं। इस बजट के दायरे से कोई छूटा नहीं। पीएम मोदी ने जैसा कहा कि ये बजट सबके लिए है, वैसा ही है कि हर वर्ग के हर व्यक्ति को यह बजट अपने लिए लगेगा। आमजन भी जानकारों की तरह इस बजट की विशेषताएं बता सकते हैं। साल 2024-25 के अंतरिम बजट में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास होने के साथ ही सबका ख्याल है। सर्वसमावेशी विकास के इस बजट के लिए प्रधानमंत्री का कोटि-कोटि आभार। वर्ष 2047 के विकसित भारत की झलक दिखाने के लिए वित्त मंत्री का स्वागत-अभिनंदन। यह गुरुवार को सबके ‘मंगल’ का गान है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

   

सम्बंधित खबर