गांधी चित्रकथा का डोगरी अनुवाद अहमदाबाद में जारी किया

जम्मू, 3 फ़रवरी (हि.स.)। सरला मजूमदार द्वारा मूल रूप से गुजराती भाषा में लिखी गई बच्चों की किताब गांधी चित्रकथा, जिसका डोगरी में अनुवाद प्रख्यात साहित्य अकादमी और राज्य पुरस्कार से पुरस्कृत वरिष्ठ डोगरी लेखक इंद्रजीत केसर द्वारा किया गया है का हुथीसिंह विजुअल आर्ट सेंटर , अहमदाबाद में गांधी चित्रकथा परिवार द्वारा आयोजित समारोह में विमोचन किया गया। समारोह में गुजरात, गोवा, पंजाब, मणिपुर, जम्मू और मुंबई से लेखकों ने भाग लिया।

इस अवसर पर कनोरिया विजुअल आर्ट्स सेंटर में एक पेंटिंग प्रदर्शनी भी आयोजित की गई। गांधी चित्रकथा का पहली बार डोगरी भाषा में अनुवाद करने के लिए इंद्रजीत केसर के प्रयासों की सभी ने सराहना की। यह पुस्तक विशेष रूप से स्कूल जाने वाले बच्चों को महात्मा गांधी के मानवीय मूल्यों के बारे में जानने में सक्षम बनाएगी। सभागार में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के साथ बातचीत के दौरान इंद्रजीत केसर ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के अनुवाद कार्य में उन्हें शामिल करने और समारोह में आमंत्रित करने और सम्मानित करने के लिए गांधी चित्रकथा परिवार के सदस्यों तारक ओझा, भूषण ओझा और प्रणव देसाई के प्रति आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर