जोरदार हिमपात के बाद कड़ाके की ठंड, बर्फ के दीदार के लिए पर्यटकों का पहुंचना जारी

डुमुक

जोशीमठ, 04 फरवरी (हि.स.)। मौसम विभाग का पूर्वानुमान एक बार फिर सही साबित हुआ है। बीते रोज दोपहर बाद मौसम ने करवट बदलना शुरू किया और रात्रि से निचले इलाकों में बारिश ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शुरू हुई बर्फबारी लगातार जारी है।

हिमक्रीड़ा केन्द्र औली मे सुबह चार बजे से बर्फबारी शुरू हुई और रविवार को पूरे दिन रुक रुक कर हिमपात होता रहा। अब तक औली के जीएमवीएन कैम्पस मे डेढ़ फीट तक बर्फ जम चुकी है, जबकि स्कीइंग स्लोप से दस नंबर टावर तक दो से ढाई फीट तक बर्फ की मोटी चादर बिछी है।

बर्फबारी और वीकेंड के कारण पर्यटकों का भी औली आना जारी है। जीएमवीएन स्कीइंग कोर्स की भी तैयारी में जुटा है। मुख्य स्कीइंग प्रशिक्षक किशोर डिमरी के अनुसार निगम द्वारा 7 फरवरी से स्कीइंग कोर्स शुरू किया जा रहा है।

औली के साथ ही नीती-माणा घाटियों के साथ ही डुमक, कलगोठ, सलूड़ व भ्यूंडार वैली मे भी जबर्दस्त हिमपात जारी है। बद्रीनाथ हाईवे हनुमान चट्टी से तीन किमी आगे से बर्फ से पटा है, बीआरओ की मशीनें मौके पर मौजूद है और बर्फबारी थमने का इंतजार है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश कपरूवाण /रामानुज

   

सम्बंधित खबर