पांच मवेशियों को एसएसबी ने तस्करों के चंगुल से बचाया

बेतिया, 05 फरवरी (हि.स)। बेतिया पुलिस जिला के इनरवा एसएसबी ने तस्करी के नियत से ले जा रहे पांच मवेशियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया।

इनरवा एसएसबी में तैनात असिस्टेंट कमांडेंट सचिन ने बताया कि पिलर संख्या 419 के पास एसएसबी की टीम गश्त पर थी। तभी मवेशियों का झुंड नेपाल जा रहा था। जवानों के ललकारने पर मवेशी तस्कर मवेशियों को छोड़ नेपाल की ओर भाग गया। कार्रवाई के दौरान पांच मवेशियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त करा अग्रेतर कार्रवाई के लिए इनरवा थाना को सौंप दिया गया।

इनरवा थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि एसएसबी की और सौंपे पांचों मवेशियों को नजदीक के पशु फाटक को सौंप दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक़ /चंदा

   

सम्बंधित खबर