राज्य स्तरीय ओपन टेनिस प्रतियोगिता 16 से

हल्द्वानी, 05 फ़रवरी (हि.स.)। चतुर्थ राज्य स्तरीय ओपन टेनिस प्रतियोगिता 16 फरवरी से ऑप्टिमम टेनिस चूनाखान बैलपड़ाव में आयोजित की जाएगी। इसकी जानकारी टेनिस एसोसिएशन ने दी।

बल्यूटिया कंपाउंड में हुई पत्रकार वार्ता में टेनिस एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. समीर वर्मा, सचिव हेम पांडेय ने बताया तीन दिवसीय प्रतियोगिता में देहरादून, अल्मोड़ा, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़ व नैनीताल जिले की करीब 85 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। इसे 16 वर्ष से अधिक, 35 वर्ष से कम (मेंस ओपन), 35-45, 45-55, 55-65 व 65 वर्ष से अधिक समेत छह आयु वर्गों में बांटा गया है, जो सिंगल्स व डबल्स दोनों वर्गों में खेली जाएगी। कोषाध्यक्ष रजत कुमार सती ने बताया, प्रतियोगिता में एक लाख 25 हजार के नकद पुरस्कार के साथ ट्रॉफियां दी जाएंगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट करेंगे। एसोसिएशन की ओर से खिलाड़ियों के ठहरने व भोजन के व्यवस्था की जाएगी।18 फरवरी को समापन के मुख्य अतिथि उत्तराखंड टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपी सिंह होंगे।

प्रेसवार्ता में हाई कोर्ट नैनीताल के वरिष्ठ अधिवक्ता संदीप तिवारी, एक्सेल मोटर्स के निदेशक हिमांशु कुमार, जिला टेनिस एसोसिएशन के आजीवन सदस्य देवेन्द्र बिष्ट, सहर्ष पांडेय, अक्षय साह, विकास पांडेय, अमर जगाती, हर्ष गोयल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/रामानुज

   

सम्बंधित खबर