मिजोरम में 31 करोड़ की ड्रग्स के साथ महिला सहित दो गिरफ्तार

आइजोल, 6 फरवरी (हि.स.)। मिजोरम में पुलिस ने जोखावथार थाना अंतर्गत मेलबुक इलाके में छापेमारी कर 31 करोड़ रुपये की 10.385 किलोग्राम नशीली दवा 'क्रिस्टल मेथ' के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला है।

राज्य पुलिस मुख्यालय के अनुसार मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे एक सूचना के आधार पर सीआईडी (एसबी) और चम्पाई जिले डीईएफ की संयुक्त टीम ने जोखावथार थाना अंतर्गत मेलबुक इलाके में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने ड्रग्स तस्करी में लिप्त दो लोगों से 10.385 किलोग्राम वजन वाले 'क्रिस्टल मेथ' के 10 पैकेट जब्त किए गए। जब्त किए गए ड्रग्स का अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य 31.115 करोड़ रुपये आंका गया। पुलिस ने दो ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान लेंगपुई क्षेत्र के निवासी जेडडी लालभुंगा की बेटी मालसाओमजुआली (38) और उसी क्षेत्र के निवासी लालथलामुआना के बेटे लालचंदमा (19) के रूप में हुई।

जिला पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों लोगों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 (एनडीपीएस) के तहत जोखावथर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/समीप/अरविंद/सुनील

   

सम्बंधित खबर