कोलकाता: कारोबारी के घर ईडी का छापा

कोलकाता, 07 फरवरी(हि. स.): मंगलवार के बाद बुधवार को भी ईडी एक्शन मोड में है। सूत्रों के मुताबिक, रांची के एक वित्तीय धोखाधड़ी मामले में मुदियाली में योगेश अग्रवाल नाम के कारोबारी के घर पर बुधवार सुबह ईडी , अधिकारियों ने छापा मारा।

इस दिन ईडी की टीम कारोबारी के घर के साथ साथ बिधान सारणी स्थित उनके दफ्तर की भी तलाशी ली है। सूत्रों के मुताबिक, अग्रवाल परिवार का रियल एस्टेट, फाइनेंस और मोटर ट्रेनिंग स्कूलों का कारोबार है। मोटर ट्रेनिंग कंपनी का नाम ''लाला भगवानदास मोटर ट्रेनिंग स्कूल'' है। इन कंपनियों के निदेशक योगेश अग्रवाल और अनीशा अग्रवाल हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी अधिकारियों ने लगभग एक घंटे तक मोटर ट्रेनिंग स्कूल की तलाशी ली। विभिन्न दस्तावेज़ों को जांचा और मौजूद कर्मचारियों से भी बात की। सूत्रों के मुताबिक, जांचकर्ता जानना चाहते हैं कि क्या मोटर ट्रेनिंग स्कूल के पीछे कोई वित्तीय भ्रष्टाचार है? योगेश अग्रवाल इसमें शामिल है या नहीं, इसका पता लगाने के लिए ईडी के जांच अधिकारी आज उनके दफ्तर पहुंचे।

हिन्दुस्थान समाचार/धनंजय

   

सम्बंधित खबर