पलक झपकते स्कूटी में रखा रुपया गायब, एक गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 07 फरवरी (हि.स.)। एनजेपी थाने की पुलिस ने पलक झपकते स्कूटी में रखा रुपया गायब करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम चंदन ग्वाला है।

मिली जानकारी के अनुसार, 31 जनवरी को गेट बाजार इलाके में शुक्ला मंडल नामक एक महिला की स्कूटी से 60 हजार रुपया चोरी हो गई थी। घटना के बाद महिला ने एनजेपी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। घटना की जांच के बाद एनजेपी थाने की पुलिस को चंदन ग्वाला नामक एक शख्स को आरोपित पाया। पुलिस जब आरोपित की तलाश शुरू की तो पता चला कि वह चोरी के बाद बेंगलुरु निकल गया है। इधर, मंगलवार को जैसे आरोपित चंदन माटीगाड़ा पहुंचा एनजेपी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं, आरोपित के पास से पुलिस ने चोरी की कुछ रुपया भी बरामद कर लिया है। वहीं, पुलिस ने आरोपित को बुधवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश कर न्यायधीश से रिमांड की मांग करेगी। दूसरी तरफ, शिकायतकर्ता महिला शुक्ला मंडल ने रुपया वापस मिलने के बाद पुलिस के काम की सराहना और शुक्रिया अदा किया। हिन्दुस्थान समाचार /सचिन /गंगा

   

सम्बंधित खबर