फ्लोर टेस्ट के सवाल पर बोले सीएम सब ठीक है

पटना, 08 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने दो दिवसीय दिल्ली दौरे से वापस पटना गुरुवार शाम पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने एनडीए सरकार के बहुमत हासिल करने के सवाल पर कहा कि सब ठीक है।

सीएम नीतीश ने कहा कि हम तो दिन-रात काम करने वाले हैं, आगे भी विकास का काम करते रहेंगे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधान पार्षद संजय कुमार झा भी उपस्थित थे। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री से मुलाकात काफी अच्छा रहा। बहुत अच्छे ढंग से बातचीत हुई है। हमलोग बिहार के विकास के लिए वर्ष 2005 से काम कर रहे हैं, तब से निरंतर बिहार में विकास के काम हो रहे हैं इसलिए चिंता करने की जरूरत नहीं है।

सीएम ने कहा कि हमने अपनी पार्टी के सभी साथियों से भी पूरी बातचीत की है। सब लोगों से काफी अच्छे ढंग से बातचीत हुई है। बिहार विधान सभा में 12 फरवरी को होने वाले फ्लोर टेस्ट में सब ठीक रहेगा अंक गणित हमारे साथ है।

हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

/चंदा

   

सम्बंधित खबर