प्रयागराज में 8125 करोड़ की लागत से बनेगा मेट्रो लाइट, कमिश्नर ने की समीक्षा

--मेट्रो लाइट को दो कॉरिडोर्स पर चलाने की सहमति बनी

--30 वर्षों का ऑपरेशन एवं मेंटीनेंस कराया जाना प्रस्तावित

प्रयागराज, 08 फरवरी (हि.स.)। मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने प्रयागराज मेट्रो लाइट की समीक्षा बैठक विकास प्राधिकरण कार्यालय के सभागार में की। मेट्रो लाइट को दो कॉरिडोर्स पर चलाने की सहमति बनी है। प्रथम कॉरिडोर बमरौली से सिटी लेक फॉरेस्ट वाया हाईकोर्ट तथा द्वितीय कॉरिडोर शांतिपुरम से छिवकी वाया तेलियरगंज एवं मिंटो पार्क बनाना प्रस्तावित है।

प्रथम कॉरिडोर्स के अंतर्गत 20 स्टेशन बनाने का सुझाव कार्यदाई संस्था द्वारा दिया गया है, जिसकी लम्बाई लगभग 23 किलोमीटर होगी। द्वितीय कॉरिडोर की कुल लम्बाई लगभग 21 किलोमीटर होगी तथा इसमें 19 स्टेशन बनाना प्रस्तावित हैं। दोनों कॉरिडोर्स के अंतर्गत प्रयागराज के प्रमुख टूरिस्ट स्थल कवर किए जाएंगे। इनमें संगम, इलाहाबाद फोर्ट, हाईकोर्ट, इलाहाबाद विश्वविद्यालय तथा इलाहाबाद म्यूजियम समेत अन्य स्थल सम्मिलित हैं। परियोजना की कुल लागत लगभग 8125 करोड़ होगी। जिसके अंतर्गत इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट तथा लैंड एक्विजिशन के साथ-साथ 30 वर्षों का ऑपरेशन एवं मेंटीनेंस भी किया जाएगा।

मण्डलायुक्त ने परियोजना से सम्बंधित सभी डीटेल्स सभी स्टेकहोल्डर्स, जिसमें खास तौर से जन प्रतिनिधि सम्मिलित हैं, से शेयर करते हुए उनके फीडबैक लेने के निर्देश दिए। साथ ही सभी सम्बंधित विभागों के फीडबैक भी 15 दिन के अंदर लेते हुए अग्रेतर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस परियोजना के अंतर्गत अधिक भीड़भाड़ वाले इलाकों के पास प्रस्तावित स्टेशनों के कंजेशन पॉइंट्स को समझते हुए वहां पर्याप्त मात्रा में पार्किंग एवं फीडर यातायात से जुड़े सॉल्यूशंस पर भी कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान पीडीए उपाध्यक्ष अरविंद कुमार चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण

   

सम्बंधित खबर