जांजगीर: गरीबों के लिए वरदान है मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना : पति राम कुर्रे

Chief Minister's Girl Marriage Scheme is a boonChief Minister's Girl Marriage Scheme is a boonChief Minister's Girl Marriage Scheme is a boonChief Minister's Girl Marriage Scheme is a boonChief Minister's Girl Marriage Scheme is a boonChief Minister's Girl Marriage Scheme is a boonChief Minister's Girl Marriage Scheme is a boonChief Minister's Girl Marriage Scheme is a boonChief Minister's Girl Marriage Scheme is a boonChief Minister's Girl Marriage Scheme is a boonChief Minister's Girl Marriage Scheme is a boonChief Minister's Girl Marriage Scheme is a boonChief Minister's Girl Marriage Scheme is a boonChief Minister's Girl Marriage Scheme is a boonChief Minister's Girl Marriage Scheme is a boonChief Minister's Girl Marriage Scheme is a boonChief Minister's Girl Marriage Scheme is a boon

कोरबा/ जांजगीर-चांपा, 10 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है। इस योजना के माध्यम से गरीब माता पिता भी अपनी बेटियों का विवाह धूमधाम से कर पा रहे है। शनिवार को जिला मुख्यालय जांजगीर में जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में ग्राम रोगदा निवासी पति राम कुर्रे व फुलेश्वरी कुर्रे ने अपनी लाड़ली बिटिया रंजना के हाथ पीले करने के बाद अपनी भावना व्यक्त की है। उन्होंने बताया कि मैं सपने में भी नहीं सोचा था कि गरीबी के बावजूद मेरी बेटी का विवाह इतनी धूमधाम से होगा और कन्यादान के अवसर पर प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री मेरे बेटी विवाह में आशीर्वाद देने आयेंगे।

पेशे से किसान रोगदा निवासी पति राम कुर्रे ने बताया कि जब से रंजना ने घर में जन्म लिया था तभी से गरीबी की चिंता के साथ साथ एक सपना भी देखा था कि अपनी बिटियां के हाथ पीले करते समय उसे ढेरों उपहार दे सकूं, लेकिन गरीबी के कारण ऐसा संभव नहीं लग रहा था। पति राम कुर्रे जब भी अपनी पत्नि फुलेश्वरी के साथ अकेला बैठता तो फुलेश्वरी की एक ही चिंता रहती थी कि गरीबी के कारण बेटी की शादी कैसे कर पायेंगे। धीरे-धीरे रंजना बड़ी होने लगी तो फुलेश्वरी एवं पति राम कुर्रे की चिंता भी बढ़ने लगी। पति राम कुर्रे ने सोच रखा था कि चाहे उधार लेकर ही बिटियां के हाथ पीला करना पड़े पर शादी धूमधाम से ही करूंगा। पिछले दिनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मुनादी के माध्यम से उसे मालूम पड़ा कि

जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक में सामूहिक विवाह सम्मेलन मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित होने वाला है। जिसमें सरकारी खर्चे पर ही गरीबों की बेटियों के विवाह धूमधाम से होंगे। पति राम कुर्रे ने अपनी बिटियां रंजना के लिए पहले से ही ग्राम आगडीह निवासी सुख सागर लहरे का बेटा सूरज लहरें को पसंद कर रखा था, सो उनसे बातचीत कर जांजगीर के सामूहिक विवाह सम्मेलन में अपने बेटा-बेटी की शादी करने की सहमति बना ली। आखिर वो घड़ी आ ही गई जिसका पिछले 21 सालों से पति राम कुर्रे व फुलेश्वरी बाई को इंतजार था। दोनों पक्षों के रिश्तेदार भी खुशी-खुशी शादी के दिन जांजगीर आ गए और धूमधाम से रंजना का विवाह आज सम्पन्न हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरिश तिवारी

   

सम्बंधित खबर