हिंसा में घायल पत्रकारों को मिले मुआवजा

-श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई ने सौंपा ज्ञापन

हरिद्वार, 11 फ़रवरी (हि.स.)। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुए उपद्रव के दौरान कवरेज करने गए पत्रकारों पर हुए हमले और उनके वाहनों को क्षति पहुंचाए जाने की हरिद्वार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई ने कड़ी निंदा की है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से घायल पत्रकारों को उचित मुआवजा और क्षतिग्रस्त वाहनों की क्षतिपूर्ति तत्काल दिए जाने की मांग की है। सभी पत्रकारों ने एक स्वर में घायल पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया कराए जाने की भी मांग उठाते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई ने पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार और हमले की कड़े शब्दों में निंदा की। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी को संबोधित ज्ञापन हरिद्वार सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान को सौंपे ज्ञापन के माध्यम से श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने सीएम से हल्द्वानी हिंसा में घायल हुए पत्रकारों और उनके क्षतिग्रस्त वाहनों के एवज में तत्काल उचित मुआवजा देने के साथ ही पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।

ज्ञापन सौंपने वालों में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई के जिलाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, कोषाध्यक्ष पंकज, सद्दाम हुसैन, संजय भारती, कुलदीप खंडेलवाल, पंकज जैसवाल, नवीन कुमार, राज कुमार व इंद्र कुमार शर्मा मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/रामानुज

   

सम्बंधित खबर