संदेशखाली मामले में पुलिस ने पूर्व माकपा विधायक को हिरासत में लिया

संदेशखाली मामले में पुलिस ने पूर्व सीपीएम विधायक को हिरासत में लिया

संदेशखाली, 11 फरवरी (हि.स.)। माकपा के पूर्व विधायक निरापद सरदार को कोलकाता पुलिस ने रविवार सुबह हिरासत में ले लिया। गत बुधवार से ही संदेशखाली में तनाव है। संदेशखाली के तृणमूल नेता नेता शिव प्रसाद हाजरा के घर, फार्म हाउस समेत कई जगहों पर हमले का आरोप लगा। इसके बाद शिवप्रसाद हाजरा थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में सबसे पहले पूर्व माकपा विधायक निरापद सरदार का नाम लिया गया था। थाने में कुल 117 लोगों पर मामला दर्ज किया गया। शिकायत में आम लोगों को संगठित करने, आंदोलन भड़काने, अपराध आयोजित करने, शिवप्रसाद हाजरा की हत्या का प्रयास समेत कई मुद्दों का जिक्र किया गया है।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस निरापद सरदार ने सबसे पहले यह जानकारी दी थी कि शेख शाहजहां वह संदेशखाली इलाके में है।

स्थानीय भाजपा नेता विकास सिंह को भी शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया गया। उन पर हिंसा भड़काने का आरोप है। हालंकि स्थानीय लोग शिवप्रसाद हाजरा के गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा

   

सम्बंधित खबर