बसंत पंचमी पर्व पर हृषिकेश नारायण भगवान श्री भरत भगवान की निकाली दिव्य डोली

बसंत पंचमी के पर्व पर निकली ऋषिकेश भगवान की डोली छाया विक्रम

- नगर वासियों ने भव्य स्वागत किया

ऋषिकेश,14 फरवरी (हि.स.)। बसंत पंचमी के अवसर पर हृषिकेश नारायण भगवान श्री भरत भगवान की दिव्य डोली की रथ यात्रा भरत मंदिर से धूमधाम के साथ निकाली गई, जिसका नगर वासियों ने भव्य स्वागत किया।

बुधवार की शाम को निकल गई डोली माया कुंड क्षेत्र ,मुख्य बाजार , क्षेत्र बाजार में सभी श्रद्धालुओं को दर्शन देते हुए मां गंगा के पतित पावन तट पर स्नान के उपरांत ,नगर भ्रमण करते हुए पुनः मंदिर में डोली रथ यात्रा का समापन हुआ। इस अवसर पर दिव्य डोली यात्रा में भारत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज ने सभी श्रद्धालुओं को भगवान श्री भरत नारायण जी का आशीर्वाद दिया गया, जिससे सभी श्रद्धालु बहुत खुश थे, भगवान श्री भरत नारायण जी के स्वागत के लिए संपूर्ण क्षेत्र में नगर वासियों ने रंगोली, पूजा अर्चना की। लोगों ने अपने-अपने घरों के बाहर बहुत अच्छे और भव्य तरीके से व्यवस्था कर रखी थी। श्री वरुण शर्मा ने सभी श्रद्धालुओं को तिलक लगाकर उनका अभिनंदन किया।

इस अवसर पर हर्षवर्धन शर्मा ,दीप शर्मा ,विनय उनियाल, रामकृपाल गौतम ,मेजर गोविंद सिंह रावत ,लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह ,गुड्डू अग्रवाल , सुरेंद्र भट्ट , यमुना प्रसाद त्रिपाठी ,डॉक्टर सुनील दत्त थपलियाल ,एल के दीक्षित, प्रतीक कालिया, रविंद्र राणा ,दीपक धमीजा दीपक भारद्वाज, अजीत सिंह गोल्डी शैलेंद्र बिष्ट शिवकुमार गौतम, चेतन चौहान ,विजय बडोनी ,देवेंद्र प्रजापति, रंजन अंथवाल आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विक्रम

/रामानुज

   

सम्बंधित खबर