हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा : कर्फ्यू खुला, सब्जी और फल भी बिके

हल्द्वानी, 15 फ़रवरी (हि.स.)। हल्द्वानी के बनभूलपुरा हिंसाग्रस्त क्षेत्र में कर्फ्यू खुलते ही चहल-पहल दिखाई दी। लोगों ने घरों से निकलकर फल व सब्जी की दुकानें भी लगाईं। भले ही बनभूलपुरा के लोगों को अभी सुरक्षा घेरे के अंदर रहने की हिदायत है, लेकिन सात दिन बाद प्रशासन की ओर से राहत मिलने के बाद लोगों का जीवन थोड़ा ढर्रे पर आना शुरू हो गया है।

गुरुवार की सुबह प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंचीं। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह और जोनल मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी और एसडीएम पारितोष वर्मा ने लोगों से बातचीत कर उनके हालचाल भी जाने। साथ ही प्रशासन की ओर से मिली कर्फ्यू की राहत के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवान भी भारी मात्रा में अधिकारियों के साथ मौजूद रहे। लोगों ने सुरक्षा घेरे में निकलकर अधिकारियों को अपनी परेशानियां भी बताईं।

हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/रामानुज

   

सम्बंधित खबर