बीजापुर (अपडेट) : नक्सलियों ने गुंडम में स्थापित नये कैंप में यूबीजीएल से किया हमला

कैंप इलाके के आस-पास सर्चिंग में 05-05 किलोग्राम के छह आइईडी बरामद

बीजापुर, 15 फरवरी (हि.स.)। जिले में सुरक्षा बल के जवानों ने टेकलगुड़म के बाद नक्सलियों के गढ़ गुंडम में आज गुरुवार को नया कैंप स्थापित किया है। नक्सलियों ने बौखलाहट में कैंप स्थापित करने के पहले ही दिन आज दोपहर में सुरक्षाबलों पर यूबीजीएल से कैंप पर हमला कर दिया। हालांकि नक्सलियों के कोर इलाके में एक के बाद एक नये कैंप स्थापित किये जाने से बैखलाये नक्सलियों को मुंह की खानी पड़ी है। जवानों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए जबरदस्त फायरिंग की जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए। मुठभेड़ खत्म होने के बाद कैंप इलाके के आस-पास में सर्चिंग के दौरान नक्सलियों द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए 05-05 किलोग्राम के छह आइईडी लगाये थे, जिसे बीडीएस की टीम ने बरामद कर मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर